बीजापुर @ :- 24 अगस्त को जिला नारायणपुर से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा थाना ओरक्षा से 19 किमी की दूरी पर गुमरका में स्थित नक्सली कैम्प की सूचना पर कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे । पुलिस पार्टी को देखकर नक्सलियों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दिया गया पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 05 नक्सलियों को मार गिराया गया एवं मौके से कार्बाईन, 12 बोर बंदूक, 315 बंदूक, 315 रायफल, नक्सली साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री, एक्प्लोजिव, आईईडी, आदि बरामद किया गया था । घटना में 02 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे । जिसमें राजू राम लेकाम उर्फ मैतु पिता स्व0 पेद्दा साकिन कुसनेल थाना ओरक्षा जिला नारायणपुर शहीद हो गये ।
विदित हो कि शहीद जवान द्वारा दिनांक 06.09.2015 को जिला बीजापुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था नक्सली संगठन में आदवाड़ा एलजीएस सदस्य के रूप में कार्यरत था । वर्तमान में डीआरजी नारायणपुर में कार्यरत था ।
शहीद जवान को दिनांक 26.08.2019 को इनके परिजन के निवासगृह हेमलापारा नेलसनार में सलामी दी गई एवं अंतिम संस्कार हेतु सहयोग राशि परिजनों को प्रदान की गई । शहीद की श्रद्धांजली में पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री दिव्यांग पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैरमगढ़ श्री अविनाश मिश्रा, थाना प्रभारी नेलसनार श्री सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, अन्य अधिकारी कर्मचारी, परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।
The Aware News