दन्तेवाड़ा@ एनएमडीसी अडानी को 13 नम्बर खदान के विरोध में 5 वे दिन कांग्रेसियों का प्रतिनिधी मंडल सीएम से मुलाकात कर दन्तेवाड़ा देर शाम लौटा जहाँ बस्तर सांसद दीपक बैज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय में बैठक आज 12:00 बजे सीएम साहब के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक चली बैठक में सभी मुद्दों पर गंभीरता से चल रहे आंदोलन लेकर चर्चा हुई आदिवासियों का आंदोलन में जो उनकी मांग थी उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा हुई ग्रामीणों की जो मांग रखी गयी थी कि फर्जीग्राम सभा 2014 में जो करवाया गया है उसकी जांच की सहमति दे दी गयी, और निर्देशित किया है कि इसकी जांच भी कराया जाए दूसरी चीज जो अवैध रूप से वनों की कटाई हुई है उसकी भी जांच के निर्देश दिए हैं और उसके ऊपर कार्रवाई के भी निर्देश मिले है इतना ही नही दोषियों पर एफआईआर भी दर्ज होगी दूसरी चीज एनएमडीसी या अदानी की जो भी गतिविधियां 13 नम्बर खदान को लेकर चल रही है तत्काल प्रभाव से शासन ने उस पर रोक लगा भी लगा दी है।

राज्य शासन केंद्र स्तर के जो मामले हैं,उसके लिए हमारे आदिवासियों की जनभावनाओं और आस्थाओं को राज्य शासन केंद्र सरकार को भेजकर अवगत कराईगी जो भी आंदोलन को लेकर आंदोलकारियों की मांगे थी। उन्हें पूरी तरीके से मान लिया गया है अभी हम धरना स्थल पर भी जाएंगे और आंदोलनकारियों से चर्चा करेंगे ताकि आंदोलन स्थगित हो सके। प्रतिनिधीमण्डल में देवती कर्मा,विक्रम शाह मंडावी, दीपक कर्मा,तूलिका कर्मा,विमल सुराना के साथ कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

Related News

The Aware News