दन्तेवाड़ा- वनांचलों में कुपोषण से निजात दिलाने को सीएम ने सुपोषण अभियान की शुरुवात की थी। दन्तेवाड़ा में भी 24 जून से इस अभियान को जमीनी स्तर पर जामी अमला पहनाते हुए।0 से 3 वर्ष के बच्चो, पोषक माताओं व किशोरी बालिकाओं को हर दिन पौष्टिक व गर्म भोजन चयनित ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतो में दिया जा रहा है।
कुआकोंडा महिलाबाल विकास ने ग्राम पंचायत समेली में पंचायत के सहयोग से शुक्रवार को इस अभियान को ग्राम पंचायत में जबरदस्त तरीके से शुरू किया। जिसमें समेली के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों के 100 से अधिक बच्चे, गांव की 33 पोषक माताएं और लगभग 45 माताएं पंचायत भवन में योजना का लाभ लेने पहुँची थी। कार्यक्रम बच्चो को गर्म भोजन में पौष्टिक आहार में अंडा,दाल,हरी सब्जी,लड्डू,पापड़,रोटी पका हुआ भोजन कराया गया। यह योजना नियमित रूप से चालू की गई है। ताकि कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके। आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि दादर, सुपरवाईज़र मीना शर्मा ग्राम की महिला सरपंच सुकड़ी कुंजाम, वार्ड पंच, मितानिन,कार्यकर्ता पालक और सचिव शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।