दन्तेवाड़ा- कोरोना महामारी के संकट से झुझते लोग २१ दिनों के लॉक डाउन पर घर से ही इसे मानने का सन्देश दे रहे है। अब दन्तेवाड़ा में एक शिक्षक का यह अंदाज़ देखिये जिन्होंने फुर्सत के पलों में घर के आंगन में रंगोली बनाकर 03 बड़े सन्देश दिए।
पहली रंगोली में 21 दिनों के लॉक डाउन में रहने की बात लिखी, तो दूसरी रंगोली में घर की दहलीज को लक्ष्मण रेखा बताते हुए व्यर्थ घर से बाहर न निकले,घर पर ही सुरक्षित रहे।
जैसे सन्देश आंगन में लिख दिए। हरीश स्वर्णकार शिक्षक का नाम है, और सुरभि कालोनी दन्तेवाड़ा में इनका मकान है। घर के द्वार पर रंगोली सन्देश से मोहल्ले वाले और कालोनी के लोगो को लॉक डाउन पालन करने का संदेश दे रहे है।