दन्तेवाड़ा:-वैश्विक महामारी की चपेट भारत मे भी लगी है। कोरोना-१९ के कहर से बचाव अभियान में भारत एकजुट है, वही हमारी छतीसगढ़ सरकार भी प्रदेश भर में लॉक डाउन और बचाव अभियान को तेज किया है। पर दन्तेवाड़ा में इसके उलट कहानी है, दन्तेवाड़ा में कोरोना स्क्रीनिग के लिए चलित उपकरण थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस खरीदने का फंड नही है, दन्तेवाड़ा के पत्रकार ने फेसबुक पर इसे लेकर एक पोस्ट किया, जिस पर दन्तेवाड़ा के कई लोगो ने कमेंट कर प्रशासन को करारा जबाब दिया। जबकि यह डिवाइस महज 4 से 5 हजार रुपये में आसानी से अच्छी क्वालटी का उपलब्ध है। जिले में डीएमएफ फंड से अनाप-शनाप खर्चे के नित नये मामले उजागर होते रहते है, मगर वक्त के समय मे सदुपयोग के समान खरीदने के लिए विभाग फंड का टोटा अड़ा दे रहा है। पढ़िये ये पोस्ट और लोगो के जबाब भी देखिये
इस पोस्ट के नीचे लोगो के कमेंट्स दन्तेवाड़ा प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली बता रहे है।