दन्तेवाड़ा- जन्माष्टमी के स्पेशल पर्व का आनंद नकुलनार में 2 दिनों तक चला शुक्रवार को कई लोगो ने तारो नक्षत्रों ग्रहों पंचांग के हिसाब से मनाया तो वही कहि लोगो ने शनिवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया।

तरह तरह के आयोजनों से स्कुलो से लेकर गांव के मैदान तक सजे नजर आए। शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवसर पर शिव मंदिर में सुंदर भजन संध्या रात्रि 12 बजे तक आयोजित की गई।

वही दूसरे दिन ग्राम के नवयुवको ने मटकी फोड़ का आयोजन थाना के पास बने मैदान में प्रतिवर्ष की भांति जोश खरोश से किया। मटकी की ऊँचाई अधिक होने से कई प्रयासों में नवयुवको ने मटकी फोड़ने में सफलता पाई। जैकी ने युवाओ के तरफ से मटकी फोड़ आयोजन का पुरुष्कार अपनी टीम के लिए अर्जित किया. इस दौरान गांव के युवा कृष्ण जन्माष्टमी की मटकी फोड़ते हुए कीचड़ से सराबोर नजर आये। वही मटकी फोड़ आयोजन का ग्रामजनों ने आनन्दमय तरीके से कृष्ण भक्ति में झूम के उठाया।

Related News

The Aware News