बीजापुर @ जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने जिला बिजापुर की भौगौलिक परीस्थितियों को क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संज्ञान में लाते हुए पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को अवगत कराया कि जिला बिजापुर गहन नक्सल प्रभावित एवं सघन वनाच्छादित क्षेत्र होने और 75% क्षेत्र आज भी पहुंच विहीन होने तथा पुर्ववर्ती सरकार के द्वारा परिस्थितियों के आधार पर मास्टर प्लान न बना कर विकास न करने का दुश्परिणाम है बडी संख्या मे स्थानीय मजदूरों का पलायन।
श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने पत्र मे लिखा है कि अविकसित क्षेत्र का लाभ बडी संख्या मे सक्रिय श्रमिक दलालों के द्वारा भी उठा कर ज्यादा मजदूरी का लालच देकर अन्यत्र मजदूरों को भ्रमित कर ले जाया जाता है और कभी-कभी इसके विभत्स परिणाम जमलों के रुप मे आते है। श्रीमती निना रावतिया द्वारा मुख्यमंत्री से जिले के सारे निर्माण कार्यो को स्थानीय ठेकेदारों से हि करवाये जाने निवेदन किया है जीससे अधिकाधिक स्थानीय लोगो को ही रोजगार से जोडा जावे। मुख्यमंत्री से यह भी मांग कि गयी है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को खादी ग्रामोद्योग विभाग से पहल करते हुए लघुउद्योग के लिए प्रेरित करते हुए विकासखंड मे लघुउद्योग नगरी कि स्थापना की जाये जिससे स्थानीय शिक्षीत बेरोजगार युवाओं एवं श्रमिकों को वृहद रोजगार प्राप्त हो। श्रीमती निना रावतिया ने यह भी कहा कि ऐसे नाबालिग बच्चे जिनके माता पिताके निशक्त एवं वृद्ध हो उनके लिए समाज कल्याण विभाग के मार्फत बेहतर योजनाएं शुरू किया जावे।