दन्तेवाड़ा@ पोटाली में लगे नवीन कैम्प के बाद महिला DRG की कमांडो कैम्प डियूटी के दौरान गांव-के आसपास मेडिकल कैम्प भी लगाकर ग्रामीणों का ईलाज कर रही है. इस दौरान 9 ग्रामीणों के ब्लड सैंपल में मलेरिया के लक्षण मिले. जिन्हें दवाई दी गयी. साथ ही कुछ ग्रामीणों को मौसमी बुखार की दवाई भी दी गयी।
दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए कहा कि पोटाली गांव के ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प लगने से खुश है. ग्रामीणों ने खुद सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए गांव के सभी ग्रामीणों का इलाज करने की बात जवानों से कही। ऐसा दावा दन्तेवाड़ा एसपी ने पोटाली गांव की तरफ से किया है।