पवन दुर्गम, बीजापुर – बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी सपके का चयन फैशन अफिनिटी मिसेज़ छत्तीसगढ़ 2024 सीजन 5 के लिए हुआ है। राजकुमारी सपके, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ महिला नगर सैनिक के रूप में नगर सेना कार्यालय बीजापुर में कार्यरत हैं, ने अपने क्षेत्र और सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
राजकुमारी सपके का परिचय
राजकुमारी सपके, उम्र 32, पति- श्री चिरंजीव सपके, बीजापुर के वार्ड क्र. 12, राउत पारा की निवासी हैं। उन्हें डांसिंग, एक्टिंग, ट्रेवलिंग और ग्रूमिंग का बहुत शौक है। बचपन से ही उनका सपना था कि वे फैशन शो और मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाएं, लेकिन पिछड़े जिले से होने के कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। परिवार की ज़िम्मेदारी के साथ साथ उनके इस संघर्ष की बदौलत वे आज फैशन इंडस्ट्री में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं।
राजकुमारी सपके अपने जॉब के साथ-साथ वीएलसीसी से ब्यूटीशियन कोर्स भी कर रही हैं। फैशन अफिनिटी का हिस्सा बनकर उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। उनका लक्ष्य है कि वे अपने क्षेत्र की उन महिलाओं की मदद करें, जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच की आवश्यकता है।
फैशन अफिनिटी के निदेशक हर्षा राजपाल, डॉली शर्मा, रोहित त्रिपाठी, और आलोक गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन अत्यंत कठिन कार्य है और सही प्रतिभाओं को चुनना और भी चुनौतीपूर्ण होता है।
फैशन अफिनिटी का यह आयोजन उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं। राजकुमारी सपके का इस प्रतियोगिता में चयन बीजापुर के लिए गर्व की बात है, उनके साहस, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है।