बस्तर- रक्षाबंधन के मौके पर सुकमा की बेटी छात्रा कुमारी रश्मी कलमू राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति को राखी बांधेंगी। यह पहला मौका है, जब राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुकमा की बेटी का चयन किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के लिए दूरस्थ ईलाके की छात्रा को दिल्ली में आमंत्रित किया गया है।
चयनित छात्रा कुमारी रश्मी पिता अशोक कलमू कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय छिंदगढ़ की कक्षा 09 वीं की छात्रा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छिंदगढ़ की शिक्षिका विशाखा कश्यप ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर वह छात्रा को लेकर दिल्ली के लिए शनिवार को कुमारी रश्मी के साथ जगदलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं।
सुकमा की छात्रा रश्मी कलमू ने बताया कि दिल्ली राष्ट्रपति भवन जा रही है। रक्षाबंधन के दिन छात्रा रश्मि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधेंगी। उन्होंने कहा कि यह काफी गौरव करने वाला पल होगा। छात्रा ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भेंट करने का सुअवसर मिलेगा।उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है कि वह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को राखी बांधेंगी। यह पहला अवसर है जब प्रेसिडेंट और पीएम से मुलाकात होगी। छात्रा ने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था पर भी प्रेसिडेंट और पीएम से विशेष रूप से चर्चा करने उत्साहित है। डीईओ श्री जीआर मंडावी ने बताया कि यह काफी गौरव का क्षण है। संभाग से 05 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें से सुकमा जिले की छात्रा कुमारी रश्मी कलमू भी शामिल है।