दन्तेवाड़ा- कुआकोंडा ब्लाक के अरनपुर वेलनेस सेंटर में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम में सास-बहू सम्मलेन का ग्रामीणों के साथ मिलकर भव्य आयोजन किया गया। जिले से डॉक्टर गीतू, यूनिसेफ से ज्यान्त प्रधान, व डीडीएम मनीष कार्यक्रम में पहुँचे हुए थे। जिन्होंने सास-बहू सम्मेलन में सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में परिवार नियोजन संबंधी जानकारी ग्रामीणों को अवगत कराई।
कार्यक्रम में पोटाली पीएससी के एएमओ डॉक्टर अंसारी ने ग्रामीणों को साफ सफाई, और अस्थाई साधनों के प्रयोग की बात समझाई। वही बीईईओ मालती ने क्षेत्रीय बोली गोंडी में जमकर महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में बताया। साथ ही आदर्श सास-बहू की चयनित जोड़ियों को सम्मानित भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।