दन्तेवाड़ा – 13 नम्बर खदान मामले में हड़ताल स्थगन के 6 दिन बाद आखिरकार जांच की स्थिति कुछ साफ हो सकी है मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 2014 में हुए कथित फर्जीग्रामसभा के मूल दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया है और हिरोली ग्राम के 108 ग्रामीणों को नोटिस जारी कर 24 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने निर्देशित किया है । विगत 6 दिनों तक विभागों में जांच की हलचल नजर नही आई तो आदिवासियों की पंचायत समिति प्रशासन पर आरोप मंडित करने लगे,विभाग बेहद ही गोपनीय तरीके से जांच कर रहे थे वही संयुंक्त पंचायत संघर्ष समिति ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जांच की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े किया तो प्रशासन ने भी अपने जांच के अपने पत्ते खोले

इसे भी पढ़िये

_*EXCLUSIVEवीडियो@13 नम्बर खदान को अडानी को दिये जाने का विरोध, हाज़ारो की संख्या में ग्रामीण NMDCघेराव को हो रहे लामबंद, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट*_
https://www.theaware.co.in/lifestyle/1436/?frame-nonce=4c081ecbe0

पूरे मामले में सरकारी दलील में दंतेवाड़ा एसडीएम नूतन कंवर जांच अधिकारी बनाये गए है पर कार्यवाही की गतिविधि को बेहद गोपनीय रखा जा रहा था । जांच दल ने पंचायत समिति के प्रतिनिधियों को फिलहाल जांच में शामिल नही किया गया है । हालांकि समिति द्वारा सहयोग के प्रस्ताव और 15 सदस्यों की टीम की सूची कलेक्टर को दे दी गई है प्रशासन का दावा है कि निर्धारित 15 दिवस के भीतर जांच कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी पर जांच के परिणाम को सार्वजनिक करने अथवा नही करने पर संशय बना हुआ है ।
एसडीएम नूतन कंवर ने बताया कि 13 नम्बर खदान के लिए आयोजित ग्रामसभा संबंधी सम्पूर्ण दस्तावेज हमने एकत्र कर लिए है जिसके माध्यम से ग्रामसभा में कथितरूप से शामिल हिरोली के ग्रामीणों को नोटिस भेजा जा रहा है 24 जून को ग्राम हिरोली के पंचायत भवन में सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे , पंचायत समिति के 15 सदस्यी दल की सूची जांच में शामिल करने की अनुमति के लिए कलेक्टर को सौंप दिया है अनुमति मिलते ही पंचायत समिति के लोग भी जांच में शामिल रहेंगे , निर्धारित 15 दिवस में 100 प्रतिशत निष्कर्ष निकाला जाएगा ।

जुड़ी ख़बर खदान विरोध से

*_VIDEO-सही से नही चल रही खदान मामले की जांच, फिर जल्द खड़ा होगा आंदोलन, सीएम से मिलने पंचायत संघर्ष समिति नही कांग्रेसी पहुँचे थे…_* https://www.theaware.co.in/politics/1641/?frame-nonce=e363cd544c

Related News

The Aware News